बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मानकर चल रही है कि चुनाव में जीत एनडीए को ही मिल रही है. बिहार चुनाव पर एक्सक्लूसिव बात आजतक के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की. उन्होंने बिहार चुनाव से लेकर छात्र आंदोलन और राजनीतिक गुरु के बारे में बात की. जेपी नड्डा ने आज तक के खास बातचीत में इस बात का भी जिक्र किया कि वे अच्छे धावक भी रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष आज तक के साथ इंटरव्यू के दौरान पटना कॉलेज भी गए. इस दौरान उन्होंने अपने पढ़ाई के दिनों को याद किया. तेजस्वी यादव, लालू यादव, बिहार के भ्रष्टाचार के बारे में भी उन्होंने खुलकर बात की. चिराग पासवान पर बीजेपी के दिग्गज नेता ने चुप्पी साधे रखी. देखिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, खास शो, हम बिहारी में अंजना ओम कश्यप और श्वेता सिंह के साथ.