scorecardresearch
 
Advertisement

स्कूल में बदलेंगे असम के मदरसे, शुरू हुई सियासत! देखें देश तक

स्कूल में बदलेंगे असम के मदरसे, शुरू हुई सियासत! देखें देश तक

असम में सरकारी मदरसों पर तालाबंदी की खबर से भूचाल आ गया है. असम के शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी पैसों से सिर्फ कुरान नहीं पढ़ा सकते. राज्य सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष टूट पड़ा है. सरकार पर संघ के एजेंडे को थोपने का आरोप लगा है. असम में सरकारी मदरसे के बंद होने का काउंटडाउन शुरु हो गया है. बस चंद दिनों बाद ताला लग जाएगा. राज्य के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने हाथ खड़े कर दिये कि सरकारी खर्च पर धार्मिक पढ़ाई का भार वो नहीं उठा सकते. इसके लिए राज्य सरकार ने पूरा ब्लूप्रिंट तैयार कर रखा है. असम में सरकारी खर्चे पर चल रहे सभी मदरसों को सरकारी स्कूल में बदल दिया जाएगा. कुछ मामलों में शिक्षकों को सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए नवंबर में नोटिफिकेशन निकाला जाएगा. असम में करीब 600 से ज्यादा ऐसे मदरसे हैं जो पूरी तरह से सरकार चलाती है. देखिए देशतक, रोहित सरदाना के साथ.

Advertisement
Advertisement