scorecardresearch
 
Advertisement

एक आमंत्रण पत्र पर लिखे 'भारत' शब्द ने पूरे देश में कैसे मचाई सियासी हलचल?

एक आमंत्रण पत्र पर लिखे 'भारत' शब्द ने पूरे देश में कैसे मचाई सियासी हलचल?

विष्णु पुराण का श्लोक है. उत्तरं यत्समुद्रस्य हिमाद्रेश्चैव दक्षिणम्, वर्षं तद्भारतं नाम भारती यत्र सन्तति:. यानी जो समुद्र के उत्तर में और हिमालय के दक्षिण में स्थित है वो भारतवर्ष है और उसमें भरत की संतानें बसी हुई हैं. जब भारत अभी दुनिया की बीस बड़ी आर्थिक ताकत वाले देशों के संगठन जी-20 की मेजबानी कर रहा है. तब एक आमंत्रण पत्र पर लिखे भारत शब्द ने पूरे देश में सियासी हलचल मचा दी.

When India is currently hosting the G-20, an organization of twenty major economic powers of the world. Then the word India written on an invitation letter created a political stir in the whole country. know the reason in this video.

Advertisement
Advertisement