गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते. शिक्षक दिवस के मौके पर अहमदाबाद में मोदी बच्चों के सवालों का जवाब दे रहे थे. बच्चों ने मोदी से जब पीएम पद को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो लोग पीएम बनने का सपना देखते हैं वो बर्बाद हो जाते हैं, इसलिए मैं ऐसे सपने नहीं देखता. मोदी ने बच्चों से कहा कि वो कुछ करने की सोचते हैं औऱ जो ऐसा सोचता है वो जो जरूर कुछ कर गुजरता है.