बात पश्चिम बंगाल की राजनीति और दिल्ली में जागी अंतरात्मा की. शुभेंदु अधिकारी से पश्चिम बंगाल में अंतरात्मा को सुनने का जो सिलसिला टीएमसी के दर्जन भर विधायकों और सांसदों ने शुरु किया था वो अब राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी तक पहुंच चुका है. शुक्रवार दोपहर 3 बजे राज्यसभा का सत्र 8 मार्च तक के लिए स्थगित होना था. उससे डेढ़ घंटे पहले ममता बनर्जी के सांसद दिनेश त्रिवेदी सदन में खड़े हुए. बोले- सर मुझे कुछ जरूरी बात कहनी है और इसके बाद ममता बनर्जी के करीबी रहे दिनेश त्रिवेदी ने अंतरात्मा की आवाज सुनने की बात कहते हुए, राज्यसभा से अपना इस्तीफा दे दिया.