पश्चिम बंगाल में 49 दिन बाद भी ये कोई बताने को तैयार नहीं है कि महिलाओं के साथ जुल्म करने वाला शाहजहां शेख कहां है? क्या वो देश में है या फिर देश से बाहर भाग गया, कोई नहीं जानता. कानून के लंबे हाथ अभी तक शाहजहां शेख की गर्दन से दूर हैं लेकिन संदेशखाली के एसपी जनता को धैर्य बनाए रखने से नहीं चूक रहे.