scorecardresearch
 
Advertisement

Dastak: हाथरस में 'मौत का सत्संग', हादसे के वक्त कहां सोया था प्रशासन?

Dastak: हाथरस में 'मौत का सत्संग', हादसे के वक्त कहां सोया था प्रशासन?

हाथरस केस में अब तक 116 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. जहां एक बाबा के सत्संग में दोपहर डेढ़ बजे भगद़ड़ मच गई. इसके बाद से 8.30 घंटे बीत चुके हैं. सत्संग कराने वाला बाबा जो खुद का नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा कहता है वो अंडरग्राउंड है. उसका कुछ पता नहीं चला है.

Advertisement
Advertisement