SpaceX के CEO ने यूक्रेन की मदद के लिए Starlink टर्निमल्स भेजे हैं, जिससे यूक्रेन में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी. Elon Musk के इस कदम की ऑनलाइन खुब वाहवाही हो रही है. दरअसल, यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने Twitter पर Elon Musk से मदद मांगी थी, जिसे बाद Musk ने अपने टर्मिनल यूक्रेन भेजे हैं. Mykhailo Fedorov ने अपने ट्विटर हैंडल पर एडिशनल टर्मिनल्स के बैच की फोटो शेयर की है, जिनका इस्तेमाल SpaceX की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.