किश्तवाड़ में हुई हिंसा और 11 बरस पहले गुजरात के दंगो में ना कोई समानता है ना ही कोई तालमेल. बावजूद इसके जैसे ही किश्तवाड़ में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य के सीएम उमर अबदुल्ला को बीजेपी ने कठघरे में खडा किया वैसे ही उमर अब्दुल्ला ने गुजरात के 2002 के जख्म को यह कहकर उभार दिया कि 2002 में तो बीजेपी ने कोई दुख नहीं जताया. 2002 में तो बीजेपी के सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया, तो फिर 2013 में किश्तवाड़ को लेकर बीजेपी क्यो दुख जता रही है और क्यो इस्तीफा मांग रही है.