scorecardresearch
 
Advertisement

किश्‍तवाड़ हिंसा: उमर ने BJP पर किया पटलवार

किश्‍तवाड़ हिंसा: उमर ने BJP पर किया पटलवार

किश्तवाड़ में हुई हिंसा और 11 बरस पहले गुजरात के दंगो में ना कोई समानता है ना ही कोई तालमेल. बावजूद इसके जैसे ही किश्तवाड़ में हुई हिंसक घटनाओं को लेकर राज्य के सीएम उमर अबदुल्ला को बीजेपी ने कठघरे में खडा किया वैसे ही उमर अब्दुल्ला ने गुजरात के 2002 के जख्म को यह कहकर उभार दिया कि 2002 में तो बीजेपी ने कोई दुख नहीं जताया. 2002 में तो बीजेपी के सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया, तो फिर 2013 में किश्तवाड़ को लेकर बीजेपी क्यो दुख जता रही है और क्यो इस्तीफा मांग रही है.

Advertisement
Advertisement