लद्दाख में पिछले छह दिन में स्थितियां कैसे बदली हैं इसे समझने का एक सीधा तरीका है. आप चीन का रवैया देख लीजिए, वो अब बातचीत पर ज़्यादा ज़ोर दे रहा है. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वक्त शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए रूस के मॉस्को में हैं. वहां चीन के रक्षा मंत्री भी हैं. अचानक चीन की तरफ से अपील की गई कि वहां के रक्षा मंत्री, भारत के रक्षा मंत्री से मिलना चाहते हैं. चीन की इस अपील पर भारत इस मीटिंग के लिए तैयार हो गया है. मौजूदा टकराव के बीच ये उच्च स्तर की सबसे बड़ी मीटिंग है, क्योंकि अब तक विदेश मंत्रियों ने सिर्फ फोन पर बात की है, आमने सामने बैठकर कोई बातचीत नहीं हुई है. देखिए 10 तक में पूरी रिपोर्ट.