JNU में नकाबपोशों के हमले को तकरीबन 48 घंटे बीत गये, मगर हमलावरों के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि JNU के चप्पे- चप्पे पर पुलिस का पहरा है. JNU में रविवार रात जो कुछ भी हुआ उसने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी है. देश के अलग- अलग शहरों में JNU हिंसा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. मुंबई में बॉलिवुड सितारे भी JNU हिंसा के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. लेकिन इन सब प्रदर्शनों के बीच बार- बार ये सवाल उठ रहा है कि आखिर कब पकड़े जाएंगे JNU में हिंसा करने वाले नकाबपोश हमलावर?