दक्षिणी इजरायल के अश्कलोन में हमास एक के बाद एक रॉकेट दाग रहा है. इन रॉकेटों को हवा में ही मार गिराने के लिए इजरायल का एंटी सेफ्टी सिस्टम आयरन डोम एक्टिव है. आयरन डोम हवा में ही हमास के रॉकेटों और मिसाइलों को निष्क्रिय कर रहा है.