दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट 6E 2142 की ओलावृष्टि के कारण टर्बुलेंट्स में फंसने के बाद श्रीनगर एअरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जिसमें 227 यात्री सुरक्षित रहे. यात्रियों के अनुसार, 'कई लोगों ने सोचा कि शायद ये उनकी आखिरी घड़ी है', जबकि विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा. देखें '10तक'.