आज भारत ने वो किया है जो ऐसे हालात में दुर्लभ घटना है. तीनों सेनाओं के कमांडरों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस. कैबिनेट को भरोसे में लेने के बाद सेना ने एक-एक करके पाकिस्तान के सारे झूठ बेनकाब कर दिए, लेकिन पाकिस्तान के लिए सबसे शर्मनाक रहा होगा दिल्ली की सड़क पर अपने सबसे ताकतवर फाइटर एफ 16 से छोड़ी गई मिसाइलों को इतने बुरे हाल में देखना.