आज पूरा भारत एक ही सवाल पूछ रहा है. पाकिस्तान के साथ युद्ध होने वाला है या शांति आने वाली है. इस सवाल का जवाब तो किसी को नहीं पता लेकिन ये पूरा देश जानता है कि हालात बहुत तनावपूर्ण हैं. सुबह हुई उनके फाइटर के हमले से. हमारी सेना ने उसे मार गिराया. लेकिन इसके बाद देश के 9 हवाई अड्डे बंद कर दिए गए. हमारे फाइटर ने पाकिस्तान की सरहद में हमला बोला और शाम होते-होते देश ढेर सारी आशंकाओं में डूब गया.