scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest: अगर किसान नहीं माने तो क्या करेगी Modi Government?

Farmers Protest: अगर किसान नहीं माने तो क्या करेगी Modi Government?

19वें दिन किसानों ने अपने आंदोलन की रणनीति को बदल दिया. किसान अनशन से आगे का बड़ा प्लान बना चुके हैं. आज किसानों के नए प्लान के बाद मोदी सरकार फुल एक्शन में दिखी. अनशन के बाद अब आगे क्या होने वाला, ये आज पूरा देश जानना चाहता है. सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या अनशक झांकी है, आंदोलन बाकी है? अब बड़ा और कड़ा इत्मिहान केंद्र सरकार का है. 19 दिनों में समाधान से पहले बातचीत का पुल कई बार टूटा लेकिन केंद्र सरकार ने पुल को फिर से जोड़ दिया. कृषि सुधार कानून को लेकर केंद्र सरकार और किसानों के बीच विवाद में सीजफायर नहीं हुआ है, लेकिन इस मौके पर शुद्ध देसी पॉलिटिक्स का खेल जारी है. क्या अब आंदोलन की दशा और दिशा बदेलगी? देखें दस्तक, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement