पद्मावती पर विवाद एक सामाजिक मसला है या राजनीतिक मसला या फिर वोटबैंक के जाल में उलझा ऐसा मसला-जिसके साए में तमाम अहम सवाल हाशिए पर ढकेले जा रहे हैं. वैसे, सुप्रीम कोर्ट ने आज पद्मावती मसले पर हर उस पक्ष को फटकार लगाई, जो इस मुद्दे के आसरे राजनीति कर रहा है, लेकिन सवाल यही है कि सुप्रीम कोर्ट के कहने से भी क्या कुछ बदलेगा?