केशव प्रसाद मौर्या को उत्तर प्रदेश का नया बीजेपी अध्यक्ष बनाया गया है. इलाहाबाद के फूलपुर से सांसद केशव को बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष तो बना दिया है लेकिन केशव के दामन पर कई दाग लगे हैं. केशव पर कैशांबी मे 10 और इलाहाबाद 1 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं.