प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में वित्त मंत्री अरुण जेटली 1 फरवरी को सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगे. पीएम मोदी ने संकेत दिया है कि इस बार आम लोगों की आकांक्षा के मुताबिक बजट होगा. तो क्या माना जाए कि मोदी सरकार का अगला बजट बेहद लोकलुभावन होने जा रहा है या आर्थिक चुनौतियों के मद्देनजर बजट में सिर्फ दावे ही दावे होंगे. दरअसल, पिछले बजट के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उस बजट को भी आम लोगों के सपनों का बजट बताया था लेकिन उस सपनों के बजट से आम लोगों के कितने अच्छे दिन आए-कहना मुश्किल है.