दिल्ली पुलिस के लिए चैतन्यानंद एक मोस्टवॉन्टेड है, पुलिस की कई टीमें बाबा का पीछा कर रही है, लेकिन जैसे ही चैतन्यानंद के गुनाहों की कहनी दुनिया के सामने आई, वैसे ही साधु के चोले में छिपे शैतान का चेहरा बेनकाब हो गया. आज हम चैतन्यानंद का एक-एक सच आपको बताएंगे, कैसे खुफिया कैमरे की गवाही से चैतन्यानंद का घुनौना सच सामने आ गया.