राजनीति के हमाम में सभी नंगे हैं. कोई खुद को हमाम से बाहर न समझे और यह आवाज शिवसेना की है, जो आम आदमी पार्टी के भीतर के घमासान से इस हद तक खुश है कि मुखपत्र में बकायदा ठहाके लगा रहा है. लेकिन राजनीतिक दांव-पेंच को समझना इतना भी आसान नहीं है.
Dastak: Shivsena happy with AAP rift congrats arvind kejriwal