AAP के मुख्य प्रवक्ता पद से योगेंद्र यादव की छुट्टी, 20 नए प्रवक्ता नियुक्त
आम आदमी पार्टी में चल रहे कलह की एक और बानगी मंगलवार को देखने को मिली. पार्टी ने योगेंद्र यादव को मुख्य प्रवक्ता पद से हटाने का फैसला किया. योगेंद्र को हटाने के बाद पार्टी ने प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की जिसमें 20 लोगों को शामिल किया गया है.
आम आदमी पार्टी में चल रहे कलह की एक और बानगी मंगलवार को देखने को मिली. पार्टी ने योगेंद्र यादव को मुख्य प्रवक्ता पद से हटाने का फैसला किया. योगेंद्र को हटाने के बाद पार्टी ने
प्रवक्ताओं की नई सूची जारी की जिसमें 20 लोगों को शामिल किया गया है.
पार्टी ने प्रवक्ताओं के पैनल में जिन लोगों को शामिल किया है उसमें कई बड़े नेता भी शामिल हैं. नए पैनल में संजय सिंह, कुमार विश्वास, आशुतोष और आशीष खेतान को भी जगह दी गई है.
जाहिर है इस बड़े बदलाव के बाद पार्टी ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के खिलाफ मोर्चा और भी बुलंद कर लिया है.
AAP के प्रवक्ताओं के पैनल में शामिल हैं:-
संजय सिंह
कुमार विश्वास
पंकज गुप्ता
इलियास आजमी
आशुतोष
आशीष खेतान
दिलीप पांडे
एचएस फुल्का
भगवंत मान
सौरभ भारद्वाज
राहुल मेहरा
आदर्श शास्त्री
प्रीति शर्मा मेनन
पृथ्वी रेड्डी
निशिकांत महापात्रा
अलका लांबा
कपिल मिश्रा
अक्षय हुंका
रिचा पांडे मिश्रा
राघव चड्ढा
मीडिया को-ऑर्डिनेटर: दीपक वाजपेयी