ललित मोदी के ट्वीट ने सत्ता से लेकर विपक्ष तक किसी को नहीं बख्शा. ललित मोदी ने देश के खिलाड़ियों से लेकर आर्थिक अपराध के मामलों की जांच करने वाले ईडी को भी नहीं बख्शा. लंदन से बैठे-बैठे टि्वटर के जरिए ललित ने सत्ता में सियासी खलबली मचा दी है.