scorecardresearch
 
Advertisement

360 डिग्री पर घूम गई 'मौन' सियासत

360 डिग्री पर घूम गई 'मौन' सियासत

वसुंधरा राजे का मामला शुक्रवार को आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अदालत में पहुंचा. मामले में अतीत की भी अहमियत है, क्योंकि भारत की सियासत 360 डिग्री पर घूमती दिख रही है. सवाल सन्नाटे का नहीं है, सवाल शोर का है. सरकार को लग रहा है कि चारों तरफ शोर क्यों है और शोर करने वालों को लग रहा है कि इतना सन्नाटा क्यों है. इसके अलाना 5 नए नामों का पता लगा है जो ललित मोदी को मदद कर रहे थे.

Dustak Show 26 June 2015

Advertisement
Advertisement