अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के इशारे पर मुंबई नाचने लगी तो छोटा राजन का कद भी बढ़ा. अस्सी के दशक के आखिर तक दाऊद की मुंबई में तूती बोलने लगी, और यही वो वक्त था जब दाऊद का डर और दाऊद की ताकत को पर्दे के पीछे रहकर जो शख्स बढ़ा रहा था उसे भी लोगों ने जानना शुरु किया. वो नाम था छोटा राजन.