आज तक पर दस्तक कार्यक्रम में छंगुर बाबा के रहस्यमयी साम्राज्य का खुलासा किया गया. जमानुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा उर्फ पीर बाबा ने कथित तौर पर धर्मांतरण के दम पर 100 करोड़ रुपये का काला साम्राज्य खड़ा किया था. बलरामपुर में पांच बीघे में फैली उनकी 40 कमरों वाली आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया गया.