बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत के जश्न में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मृत्यु हो गई और 47 घायल हो गए. इस घटना ने भीड़ प्रबंधन और सरकारी व्यवस्था पर प्रश्न उठाए हैं. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, "हमें इस कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी," जबकि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार की प्राथमिकता पर भी सवाल उठे.