आज देशभर में ना जाने कितने लोग साइबर फ्रॉड का शिकार होकर, अपने करोड़ों रुपए गंवाकर, पुलिस के सामने और थानों के अंदर धक्के खा रहे हैं. सवाल यही है कि जिस तरह साइबर ठग अपना दायरा बढ़ा रहे हैं, क्या सरकार लोगों को नए ज़माने के नए ठगों के बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतज़ाम कर रही है? देखें साइबर ठगी का शिकार लोगों की पीड़ा पर 10 तक.