कांग्रेस, बीजेपी और 'आप'. चुनाव से पहले एक-दूसरे के खिलाफ तो चुनाव के बात कांग्रेस और 'आप' के गणित से सरकार का बनना. आज हर उस मुद्दे पर कांग्रेस लगभग 'आप' के साथ, जिस पर कल तक विरोध था. यानी आज हर कोई यही कह रहा है कि मेरा दामन पाक-साफ है.