14 नवंबर को राहुल यूपी के फूलपुर पहुंचे तो थे यूपी चुनाव में कांग्रेस के प्रचार का शंखनाद करने, लेकिन रैली के ठीक पहले से लेकर अब तक जो कुछ हुआ है, उससे लगता है राहुल को उस रैली से फूल कम कांटे ही ज्यादा मिले हैं. सबसे बड़ा कांटा लगा है भिखारी वाले बयान पर, जिसे लेकर शिव सेना ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई है.