scorecardresearch
 
Advertisement

खगड़िया रेल हादसा: रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश

खगड़िया रेल हादसा: रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश

ऐसा क्यों होता है कि धरती के किसी हिस्से पर पड़ा हुआ कोई गुमनाम सा गांव अचानक से राष्ट्रीय हो जाता है. अगर ऐसा कामयाबियों की वजह होता तो कितना अच्छा होता लेकिन अफसोस ये है कि इसकी वजह अक्सर एक शर्मिंदगी बनती है. बिहार के खगड़िया का धमारा गांव 37 मौतों के शोक में डूबा है. एक रेल हादसे के बाद मचा हुआ हाहाकार हाकिमों से पूछ रहा है हमारी जान इतनी सस्ती क्यों हैं.

Advertisement
Advertisement