scorecardresearch
 
Advertisement

10Tak: रेप हुआ लेकिन सजा पूरी नहीं, बिलकिस बानो को क्या वाकई न्याय मिल पाया?

10Tak: रेप हुआ लेकिन सजा पूरी नहीं, बिलकिस बानो को क्या वाकई न्याय मिल पाया?

फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन का एक डायलॉग बहुत चर्चा में आया जिसमें कहा गया नो मीन्स नो. कहा गया कि नहीं सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि अपने आप में एक वाक्य है. इसे किसी तर्क, स्पष्टीकरण या व्याख्या की जरूरत नहीं होती. ना का मतलब ना ही होता है. पूछा जा रहा है कि ऐसी ही ना तब क्यों नहीं हुई, जब गुजरात में गर्भवती बिलकिस बानों से गैंगरेप करने, उनकी बच्ची को मार देने वाले, उनके परिजनों की हत्या कर देने वाले दोषियों को समय से पहले जेल से रिहाई की बात आई. क्या महिला सुरक्षा के लिए सख्त कानून के दावे और हकीकत में ये अंतर की तस्वीर है? श्वेता सिंह के साथ देखिए 10तक में ये विशेष रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

Advertisement
Advertisement