scorecardresearch
 
Advertisement

ब‍िहार चुनाव: Exit poll ही अगर Exact poll हुए तो इसके पीछे होंगी कौन सी वजहें

ब‍िहार चुनाव: Exit poll ही अगर Exact poll हुए तो इसके पीछे होंगी कौन सी वजहें

जिस घड़ी का इंतजार सबको था, वो घड़ी चंद लम्हों की दूरी पर टिक टिक करने लगी है कि बिहार में किसकी ताजपोशी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीत को कायम रख पाएंगे या तेजस्वी का तेज बिहार की सत्ता की राजनीति को बदल देगा. संयोग से वोटों की गिनती से ठीक पहले तेजस्वी का जन्मदिन पड़ गया है. कार्यकर्ताओं का जोश आसमान छू रहा है और तेजस्वी संयम रहने की सलाह दे रहे हैं. आखिर क्या हैं वो X फैक्टर जिनके कारण चुनाव नतीजों से पहले तेजस्वी का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है.

Advertisement
Advertisement