एक शख्स जिसने ठेले पर केले बेचने से अपना सफर शुरू किया और आज वो करोडों रुपए की दौलत का मालिक है. सियासत में अच्छा खासा रसूख है और राज्य सरकार में मंत्री पद पर भी काबिज हो चुका है. बात हो रही है कांग्रेस नेता कृपा शंकर सिंह की. उनके घर से लेकर तमाम दफ्तरों तक पर छापे पड़ रहे हैं.