scorecardresearch
 

कृपाशंकर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृपाशंकर सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की. करीब एक हफ्ते पहले ही बंबई उच्च न्यायालय ने पुलिस को कृपाशंकर पर मुकदमा चलाने की इजाजत दी थी.

Advertisement
X
कृपाशंकर सिंह
कृपाशंकर सिंह

पुलिस ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृपाशंकर सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार विरोधी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज की. करीब एक हफ्ते पहले ही बंबई उच्च न्यायालय ने पुलिस को कृपाशंकर पर मुकदमा चलाने की इजाजत दी थी.

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार रोकथाम कानून और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत सिंह के खिलाफ बांद्रा के निर्मल नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.’ अधिकारी ने कहा कि मुंबई प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर धोखाधड़ी, जालसाजी, साक्ष्यों को नष्ट करने और आपराधिक साजिश के भी आरोप हैं.

उच्च न्यायालय ने 22 फरवरी को शहर पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया था कि सिंह पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत आपराधिक कदाचार के लिए मुकदमा चलाया जाए. अदालत ने कार्यकर्ता संजय तिवारी की जनहित याचिका पर यह निर्देश दिया. तिवारी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस विधायक कृपाशंकर सिंह ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जुटा रखी है.

Advertisement
Advertisement