देश की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत क्या वाकई विमान हादसे में हुई थी. 65 साल से ये सवाल मुकम्मल जवाब का इंतजार कर रहा है. सरकार का दावा है कि नेताजी की जान 18 अगस्त 1945 को ताइवान में हुए विमान हादसे में गई थी. लेकिन नेताजी से जुड़े लोग इससे इत्तेफाक नहीं रखते, और अब एक किताब में जो खुलासे हुए हैं, उन्हें जानकर आप चौंक उठेंगे.