नेताजी सुभाषचंद्र बोस की सोमवार को 115 वीं जयंती पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की अगुवाई में संसद सदस्यों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा कांग्रेस की गिरिजा व्यास भी मौजूद थे.
सेंट्रल हॉल में लगे बोस के पोट्रेट के समक्ष गणमान्य हस्तियों ने और संसद भवन के अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की.
भारत के स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक बोस ने आजादी के लिए संघर्ष को भारतीय सीमाओं के बाहर तक विस्तार दिया था.
इस मौके पर गणमान्य हस्तियों को बोस के जीवन की एक झलक देती पुस्तिका वितरित की गई जिसे हिन्दी एवं अंग्रेजी में लोकसभा सचिवालय ने तैयार किया है.
सेंट्रल हॉल में 23 जनवरी 1978 को नेताजी के पोट्र्रेट का अनावरण तत्कालीन राष्ट्रपति एन संजीव रेड्डी ने किया था.