कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस दावे को बकवास करार दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य को केंद्र सरकार से पर्याप्त वित्तीय सहयोग नहीं मिला.
पार्टी ने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ दल की घटक होने के बावजूद कांग्रेस राज्य सरकार की 'रचनात्मक आलोचना' जारी रखेगी. पार्टी ने कहा कि चुनाव के समय लोगों से सुशासन का वादा किया गया था, लेकिन किसान आत्महत्या और नवजात शिशुओं की लगातार हो रही मौत जैसे मुद्दों पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हम राज्य और केंद्र दानों स्तर पर गठबंधन में शामिल हैं लेकिन कांग्रेस की भूमिका सपष्ट है. हम बेहतर शासन देने का प्रयास करेंगे. हमारी तरफ से रचनात्मक आलोचना हमेशा जारी रह सकती है. हमारी मंशा है प्रशासनिक फैसला लेने और शासन प्रणाली की गुणवत्ता में सुधार लाना.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेताओं द्वारा विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार की नीतियों की खुलेआम आलोचना किए जाने से पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के रिश्तों में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं.