रविवार को जंतर मंतर पर टीम अन्ना ने सांसद शरद यादव के बारे में जो कुछ भी मुहावरे में कहा उसपर महाभारत मच गई है. पूरी संसद एक स्वर में टीम अन्ना के खिलाफ लामबंद हो गई. सवाल खड़ा किया गया कि क्या कोई नागरिक सांसदों के खिलाफ ऐसे मुहावरे का इस्तेमाल कर सकता है. क्या यूं खुलेआम सांसद के सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जा सकता है.