रविवार को अन्ना के अनशन के बाद संग्राम छिड़ गया है संसद और अन्ना के बीच. सांसद टीम अन्ना के बयानों से खफा हैं, हमलों को मर्यादा के परे औऱ लोकतंत्र पर हमला बता रहे हैं. सरकार और विपक्ष सभी एक सुर में अन्ना के हमलों का जवाब दे रहे हैं.