क्या प्रधानमंत्री को 2जी आवंटन में गड़बड़ियों का पता था? पूर्व दूरसंचार मंत्री ऐसा ही इल्जाम लगा चुके हैं. आजतक के पास पीएमओ के प्रधान सचिव टीकेए नायर की नोटिंग है, जिससे साफ जाहिर होता है कि पीएमओ इस मसले पर औपचारिक तौर से दूर रहना चाहता था. सवाल उठता है क्यों?