आज धनतेरस है और दो दिन बाद देश का बड़ा त्योहार दिवाली. दिवाली के पीछे मान्यता है कि रावण को मार कर राम अयोध्या लोटे थे समाज को उसके दुश्मन से मुक्ति दिलायी थी. पर आज भी हमारे बीच तमाम दुश्मन हैं. आपका त्योहार अच्छा गुजरे इस लिए हम आपको आज त्योहार के छह दुश्मनों से सतर्क करेंगें.