भारत माता की जय महज नारा नहीं है, ये आजादी का सबसे बड़ा जजबात और देशभक्ति की सबसे बड़ी हुंकार है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बयान पर हंगामा मच गया जिसमें उन्होंने भारत माता की जय को लेकर इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा है. आज 10तक में हम आपको दिखाएंगे कि भारत माता की जय का नारा कैसे पिछले 147 सालों से देश को झकझोरता रहा है.