काले कोट वाले गुंडों के खिलाफ आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय सिपाही विद्रोह का गवाह बन गया. सवेरे से ही पुलिस के हजारों जवान तख्तियां लेकर डट गए थे. सबसे पहले तो छोटे अफसरों ने मनाने की कोशिश की, लेकिन जब जवान टस-से-मस नही हुए तो खुद पुलिस कमिश्नर को सामने आना पड़ा, लेकिन जवाब तब भी नहीं हिले. रात तक ये तमाशा चलता रहा.