प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज खूब बोले, लोकसभा में लगातार 100 मिनट तक बोले. लेकिन इस बीच नारे भी लगते रहे, कांग्रेस और लेफ्ट के नेता 100 मिनट तक नारेबाजी करते रहे. विपक्ष का नारा रहा- जुमलेबाजी बंद करो, झूठा भाषण बंद करो, मैच फिक्सिंग नहीं चलेगी. '10 तक' में पेश हैं, विपक्ष के वो नारे, जो आप सुन नहीं पाए.