सत्ता का खेल निराला होता है. इसमें शह और मात चलता है. सांप और सीढ़ी का खेल भी चलता है. कर्नाटक में जैसे जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, उसमें वही मुद्दे हावी हो रहे हैं जो लोगों के जजबातों से जुडे हों और इस कड़ी में मंच वाले प्रचार से ज्यादा सोशल मीडिया पर अभियान चल रहा है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी पूरी ताकत सोशल मीडिया पर झोंक दी है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप से कर्नाटक में अपने उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क कर रहे हैं.