scorecardresearch
 
Advertisement

10 तक: बजटपेशगी और उसके अलहदा रंग

10 तक: बजटपेशगी और उसके अलहदा रंग

साल 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने के बाद 1 फरवरी को साल 2017 का बजट पेश किया गया. इस बजट में इस बार रेलवे बजट को भी समाहित किया गया था. नोटबंदी के बाद पेश किए जा रहे इस बजट पर पूरे देश की नजर थी. 10 तक की विशेष पेशकश में देखें कि इस आम बजट में देश की जनता के लिए क्या खास रहा. युवाओं के रोजगार और देश को प्रगतिपथ पर अग्रसित करने के लिए इसमें क्या है?

Advertisement
Advertisement