रविवार को ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के बाद आज न्यूयार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात शुरू हो चुकी है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर मोदी और ट्रंप के बीच मुलाकात के साथ दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी होगी. इस मुलाकात को लेकर जो बड़ी बात सामने आ रही है उसके मुताबिक माना जा रहा है कि इससे भारत और अमेरिका के बीच कारोबार पर चल रही तनातनी कम हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक अमेरिका आंशिक तौर पर भारतीय उत्पादों को तरजीह देने की व्यवस्था फिर से बहाल कर सकता है। जून में अमेरिका ने इसे खत्म कर दिया थ. बदले में भारत भी मेडिकल उपकरणों पर छूट दे सकता है.