कोरोना काल है और बंगाल में चुनाव अगले साल है, इसीलिए सियासत के केंद्र में बंगाल है? कोरोना की महामारी के बावजूद जितनी खिटपिट बंगाल और केंद्र सरकार के बीच हो रही है, उसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या ये सब चुनाव की तैयारी के लिए हो रहा है? कभी कोरोना के मरीज़ों की गिनती पर झगड़ा. कभी महामारी के बावजूद सांप्रदायिक मुद्दों पर विवाद. और अब प्रवासी मज़दूरों की वापसी के मुद्दे को लेकर केंद्र और बंगाल की सरकार आमने सामने हैं. सवाल ये है कि कोरोना जैसी महामारी के काल में भी ये सब क्या हो रहा है? क्या चुनाव की तैयारी के लिए दोनों पार्टियां दूसरे पर खुद को इक्कीस साबित करने की होड़ में जुटी हुई हैं? इस पर देखें आज का दंगल.