17 मई के बाद लॉकडाउन खुलेगा ? इसी सवाल का जवाब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बैठक के बाद मिलने का इंतज़ार पूरा देश कर रहा है. कोरोना से जंग में पांचवीं बार प्रधानमंत्री और राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग हो रही है. वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हो रही ये मीटिंग आज देर तक चलने की उम्मीद है. लेकिन इसके बाद माना जा रहा है कि लॉकडाउन से बाहर निकलने एक कंक्रीट रोडमैप देश के सामने आ सकता है. ज़िंदगी को पटरी पर लाने के लिए ये कदम उठाया गया है. लेकिन अब जबकि देश में 67000 से ज़्यादा कोरोना के केस आ चुके हैं, क्या देश लॉकडाउन खोलने के लिए तैयार है? ये सबसे बड़ा सवाल है. आने वाले दिनों में कैसे आगे बढ़ेगा देश? लॉकडाउन खुल जाएगा या चौथे चरण में जाएगा? काम धंधे शुरू हो पाएंगे या नहीं ? आज के दंगल में बात इसी की.